girlfriend boyfriend shayari hnidi font

!छोटी सी लिस्ट है मेरी "ख़्वाहिशों" की..!!
पहले भी "तुम" और आख़िरी भी "तुम"..!!

!फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया..
जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था ?

रो!ज नही मिल पाते तो कभी कभी मिला करो
मिल कर याद रहे हमेशा कुछ इस तरह मिला करो!

!कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है!!

!मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी...!!!!

!तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे।

!लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है!

!मै तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी!

!धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है!

!ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं!

!तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ
बस इतना हैं तुमसे कहना,,,,।

!तू मेरी जिन्दगी में ऐसे शामिल हो,
जैसे मंदिर के दरवाजे पर बंधे मन्नत के धागे!

!तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।

!समंदर की लहरों पर, पैरों के निशान बना सकता हूँ,
तुम साथ ग़र दो तो, जमीं पर आसमां बना सकता हूँ!

!करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है!

दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी,
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी!!

!ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।

!प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,.
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही!!

!ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं!!

!जो उनकी आँखों से बयाँ होते हैं,
वो लफ्ज़ किताबों में कहाँ होते हैं!!

हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!

!मिलो ना मिलो मिलने का कोई गम नहीं !
पास से गुजर जाओ मिलने से कोई कम नहीं !!

!तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ..!!

!करनी खुदा से दुआ की तुम्हारी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िंदगी मे मिले तो सिर्फ तुम या फ़िर ज़िंदगी ना मिले...!!!

!दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत काले धन की तरह
खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये
तेरी आँखों में आंसू थे, मेरी खातिर
वो एक लम्हा मुझे ज़िन्दगी से प्यार लगा.!!

तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुँआ,
हर “शिकायत” ने जैसे “खुदखुशी” कर ली!!

!मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ,
जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ!!

!ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ..
वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

!लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा
मैं हर बार यही कहता हूँ , बेवजह होती है मोहब्बत।

!एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये.
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।

!किसी ने हमसे कहा इश्क़ धीमा ज़हर है,
हमने मुस्कुरा के कहा हमें भी जल्दी नही है.!!

!क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे
और तुम गले लगा के कहो, “और कुछ?”

!ग़ैर से थोड़ी सी इक दिन बेवफ़ाई कर के देख
कितना सच्चा प्यार है मेरा ट्राइ कर के देख!!

“!ग़लत सुना था इश्क़ आँखों से होता है
“दिल तो वो भी ले जाते है जो पलके तक नही उठाते..!!

!वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो, बस लगते हो!!

!सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

!कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा!!

1जिनके दामन में कुछ नहीं होता
उनके सीनों में प्यार होता हैं..!!

!अपना तो किस्सा इतना है
महोब्बत तुमसे थी तुमसे है!!

!इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हें.
सुना हैं तक़दीर लिखी जा रही हैं!!

!प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता
न वक़्त के साथ न हलात के साथ....!!!!

!इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती,
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो...!!!

!कुछ नहीँ था मेरे पास खोने को,
जब से मिले हो तुम डर गया हूँ मैँ |

!हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !

!मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!

!एक तुम को अगर चुरा लूँ मैं, हाय !
सारा जमाना गरीब हो जाये….!!

!हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ???
जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं…!!

!अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते !

!प्यार हो तो किस्मत में हो
दिल में तो सबके होता हैं!!

!सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..!!


Line Romantic Status in Hindi


अपने हसीं होंठो को किसी परदे में  छिपा लिया करो
हम जरा गुस्ताख लोग हैं, नजरो से चूम लिया करते हैं
सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया
शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..!!
उसके  होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ..
एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए.,..,!!!!
छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद ||
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम.
में यू मिलु आप से के आप का लिबाज़ बन जाऊ,
तुजे बना के समुन्दर और में प्यास बन जाऊ..!!!
मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है
तेरा मजबूर करना, मेरा मजबूर हो जाना..!!
खुद मे हम कुछ इस कदर खो जाते है
सोचते है आपको तो आप ही के हो जाते है.!!
मैं तो खेर इन्सान हु सनम,
हवा भी तुझ को छू कर देर तक नशे मे रेहती हे..!!
होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से यह कह कर
अगर शराब छोड़ दोंगे तो ये जाम रोज मिलेगा..!!!
हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम
दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है..!!!
तेरे एहसास ने हमें ऐसा नशा दिया
अब शराब से नरफत सी हो गई..!!
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है!!
अपने होंठों से मुझको चख तो जरा
मैं भी शायद शराब हो जाऊँ!!!
लाल आँखे और होंठ शबनमी
पी के आये हो या खुद शराब हो..!!!
है होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे..,.!!
ऊँगली रखो तो आगे पढने को जी करता है.,..!
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर.!!
होंठ तो मेरे है, पर मुस्कान तुम्हारी क्यों हे,
लब्ज़ तो मेरे हे, फिर उनपर बातें तुम्हारी क्यों हे ?
काश..!! एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर…!!!
वो आ कर गले लगा ले..मेरी इजाजत के बगैर!!!!!
सोच समझ कर आँखें मिलाना तुम
ये प्यार बहुत प्यार से हो जाता हैं!!
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए
दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए.!!
गुलाब सी है मुहब्बत तेरी,
जितनी खुशबू, उतनी ही चुभन...!!
करते नहीं इज़हार फिर भी क्यों करते हो तुम प्यार,
नज़रों से बातें तो बहुत हुई अब लब से करो इक़रार।
अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेगे,
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन.!!
नीची नज़रों में क़यामत का असर होता हैं,,,
हुस्न कुछ और निखर जाता हैं शर्माने से..!

1 comment: